हमारे बारें में
स्थापना
राजस्थान तीरगर युवा फोर्स की स्थापना 29 जनवरी 2017 को तीरगर समाज धर्मशाला, सुंधामाता में श्री प्रवीणकुमार धानसा, श्री महेन्द्रकुमार शुम्बडिया, श्री चम्पतलाल बिठुडा, श्री रामचन्द जसोल, श्री श्रवणकुमार परमार, श्री प्रकाशचंद्र परमार (मेडा जागीर), श्री शंकरलाल तखतगढ़, श्री नारायणलाल जसवन्तपुरा तथा अन्य 20 साथियों द्वारा की गई।
संस्था की प्रारंभिक कार्यकारिणी इस प्रकार मनोनीत की गई –
- संरक्षक – श्री वीराराम / खेताजी राठौड़
- अध्यक्ष – श्री प्रवीणकुमार / रूपाराम राठौड़ (धानसा)
- उपाध्यक्ष – श्री महेन्द्रकुमार / फुसारामजी सोलंकी (धुम्बडिया)
- सचिव – श्री चम्पतलाल / वरदारामजी डाबी (बिठुडा पिरान)
- महासचिव – श्री तेजाराम / राजारामजी परमार (जीरावल)
- कोषाध्यक्ष – श्री रामचन्द्र / कालुरामजी चौहान (जसोल)
- सह-कोषाध्यक्ष – श्री दिलीपकुमार / छगनारामजी सोलंकी (मालवाड़ा)
- प्रचारक – श्री मांगीलाल / कानारामजी राठौड़ (नौवी)
- संयोजक – श्री सुरेशकुमार / रूपारामजी राठौड़
- सह-प्रवक्ता – श्री शंकरलाल / वगताजी राठौड़ (तखतगढ़)
संस्था के कार्यकर्ताओं और भामाशाहों के सहयोग से प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह 19 नवम्बर 2017 को सुमेरपुर में तथा द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह 18 नवम्बर 2018 को जसोल में सफलतापूर्वक आयोजित किए गए।
पुर्नगठन
समाज के युवाओं ने सर्वसम्मति से 28 दिसम्बर 2018 को तीरगर समाज धर्मशाला, सुंधामाता में बैठक आयोजित कर भारतीय संविधान के प्रावधान के तहत संस्था का नाम “राजस्थान तीरगर युवा फोर्स” से बदलकर “तीरगर युवा फोर्स समिति, सुंधामाता” रखने का निर्णय लिया।
नई कार्यकारिणी इस प्रकार गठित की गई –
- अध्यक्ष – श्री नवाराम तीरगर (मारोल)
- उपाध्यक्ष – श्री मेवाराम राठौड़ (मेडा जागीर)
- सचिव / मंत्री – श्री इन्द्रकुमार (रतनपुरा)
- कोषाध्यक्ष – श्री बसन्तकुमार (गोयली)
- अन्य पदाधिकारी – सर्वसम्मति से मनोनीत
इस कार्यकारिणी के नेतृत्व में संस्था को संवैधानिक मान्यता दिलाने हेतु राजस्थान पंजीयन अधिनियम 1958 के अंतर्गत रजिस्ट्रार कार्यालय, जालोर से 6 फरवरी 2019 को पंजीकरण कराया गया। इसके पश्चात पैन कार्ड बनवाकर 6 जून 2019 को संस्था के नाम से स्थानीय बैंक राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में खाता खोला गया।
संस्था के नेतृत्व में तीरगर समाज (तीन पट्टी) की प्रथम जनगणना भी संपन्न करवाई गई। वर्तमान में संस्था के 200 से अधिक पंजीकृत सदस्य हैं।
द्वितीय कार्यकारिणी (पुनर्गठन के बाद नई कार्यकारिणी)
गठन तिथि: 11 अप्रैल 2021
कार्यकाल: 11-04-2021 से 07-08-2025 तक
पदाधिकारी (11-04-2021 से 07-08-2025)
- अध्यक्ष: श्री बसन्तकुमार पुत्र श्री छगनलाल जी बामणिया (निवासी: गोयली, सिरोही)
- उपाध्यक्ष: श्री कांतिलाल पुत्र श्री गोवाराम जी परमार (निवासी: मण्डार, सिरोही)
- कोषाध्यक्ष: श्री मांगीलाल पुत्र श्री पुंजाराम जी चौहान (निवासी: जसोल, बाड़मेर)
- सचिव: श्री तुलसाराम पुत्र श्री सालुराम जी परमार (निवासी: मेडा जागीर, जालोर)
- सह-कोषाध्यक्ष: श्री अम्बालाल पुत्र श्री रगाजी परमार (निवासी: मेडा, भुती)
- महासचिव: श्री पोपटलाल पुत्र श्री प्रतापाराम जी बारड (निवासी: मेडा जागीर, जालोर)
- प्रवक्ता: श्री प्रकाशकुमार पुत्र पीराजी राठौड़ (निवासी: खेजड़िया)
- संयोजक: श्री जबराराम पुत्र श्री कालुराम जी सोलंकी (निवासी: मोरसीम)
- शिक्षामंत्री: श्री दिलीपकुमार पुत्र श्री किशन नारायण जी परमार (निवासी: बालोतरा)
वर्तमान कार्यकारिणी
गठन तिथि: 08 अगस्त 2025
कार्यकाल: 08-08-2025 से लगातार
पदाधिकारी (08-08-2025 से वर्तमान )
- अध्यक्ष: श्री महेन्द्रकुमार — पुत्र श्री फुसारामजी सोलंकी (निवासी: धुंबडिया)
- अन्य संचालक सदस्य: सर्वसम्मति से मनोनीत (संस्थागत रिकॉर्ड/मिटिंग कार्रवाई में संक्षेपित नाम दर्ज हैं)
संस्था के प्रमुख उद्देश्य –
- तीरगर समाज में सामाजिक जागरूकता लाना
- शिक्षा के स्तर में वृद्धि करना
- महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना
- समाज में एकता बनाए रखना
कार्य क्षेत्र – राजस्थान राज्य के चार जिले: सिरोही, बाड़मेर, जालोर, पाली
पंजीकृत कार्यालय – तीरगर समाज धर्मशाला, सुंधामाता (जालोर)
गतिविधियां

राज्य स्तरीय प्रथम तीरगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 2017

राज्य स्तरीय द्वितीय तीरगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 2018

राज्य स्तरीय तृतीय तीरगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 2019

राज्य स्तरीय चतुर्थ तीरगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 2024
तस्वीरें





